HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने 32 उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी है। लेकिन 20 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है। बीजेपी इस बार हरियाणा में सत्ता की हैट्रिक लगाना चाह रही है। कांग्रेस ने भी टिकट बंटवारे को लेकर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला अपनाया है।

सांकेतिक तस्वीर

विधानसभा का चुनावी रण सजने लगा है। अभी तक सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 67 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 32 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। 20 सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी हैं।

इनमें से अधिकतर सीटों पर जातिगत समीकरणों को अपने पक्ष में करने की कोशिश की गई है। इसी तरह इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन ने 14 प्रत्याशी (10 इनेलो और चार बसपा) तथा जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने 19 प्रत्याशी (15 जजपा और चार आसपा) चुनाव मैदान में उतार दिए हैं।