HARYANA VRITANT

Haryana Election 2024 विधानसभा चुनाव के तहत जिले में नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 59 उम्मीदवारों ने चारों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल किया। इनमें पूंडरी से सबसे अधिक 20, गुहला से 13, कैथल से 14 और कलायत से 12 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। अब तक कुल 88 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनकी स्थिति नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापस लेने के बाद स्पष्ट होगी।

प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट और निर्दलीय उम्मीदवारों का जोर

कांग्रेस के आदित्य सुरजेवाला (कैथल), देवेंद्र हंस (गुहला) और सज्जन ढुल (पूंडरी) ने अंतिम दिन नामांकन दाखिल किया, जबकि भाजपा के लीला राम (कैथल) और सतपाल जांबा (पूंडरी) ने भी अपनी दावेदारी पेश की। वहीं, पार्टी से टिकट न मिलने पर कई बागी उम्मीदवारों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा है, जिनमें सतबीर भाणा, नरेश ढांडे और अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

कवरिंग उम्मीदवारों और सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कवरिंग उम्मीदवारों ने भी अपने नामांकन दाखिल किए। सभी नामांकन केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए, साथ ही बैरिकेडिंग भी की गई है।