Haryana Crime हरियाणा के करनाल जिले के गांव कमालपुर रोडान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बेटे हिम्मत सिंह ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी और इतनी प्लानिंग से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को शक तक नहीं हुआ।

पत्नी को भी नहीं थी भनक, पुलिस ने की पूछताछ
हत्या के बाद आरोपी सामान्य तरीके से घर में रहता रहा, जिससे उसकी पत्नी को भी शक नहीं हुआ। जब पुलिस ने उसके माता-पिता की गुमशुदगी की जांच शुरू की, तब जाकर यह खौफनाक हकीकत सामने आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी की पत्नी से दो घंटे तक पूछताछ की लेकिन उसे वारदात की कोई जानकारी नहीं थी।
पिता के शव का अब तक नहीं चला पता
हत्या के बाद आरोपी ने दावा किया कि उसने माता-पिता के शव नहर में फेंक दिए, लेकिन पुलिस को अब तक शव बरामद नहीं हुआ। पड़ोसी के घर की छत से खून से सनी तलवार मिलने के बाद पुलिस को शक है कि आरोपी ने पिता के शव के टुकड़े किए होंगे और फिर ठिकाने लगाया होगा।
होली की रात दरिंदगी, ड्रिल मशीन से किए ताबड़तोड़ वार
घटना होली की रात 12 बजे की है, जब आरोपी ने अपने पिता महेंद्र सिंह को सोते समय ड्रिल मशीन से बेरहमी से गोद दिया। चीख-पुकार सुनकर जब मां बाला देवी कमरे में पहुंची, तो आरोपी ने उन्हें भी उसी तरह मार डाला। हिम्मत सिंह ने तब तक वार किए, जब तक दोनों की सांसें नहीं थम गईं।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस इस मामले में हर पहलू की जांच कर रही है। आरोपी का बयान कई बार बदला है, जिससे शक और गहरा हो गया है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें नहर में फेंका होगा। फिलहाल पुलिस को शव की तलाश में कोई सुराग नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।