लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने दूसरे चरण के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार से शुरू करेंगे।

 
ये होगा शेड्यूल

  • मुख्यमंत्री शुक्रवार सुबह दिल्ली से हेलीकॉप्टर से सीधे महेन्द्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा सीट में पड़ने वाले कनीना में सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगे। 
  • इसके बाद कनीना की पुरानी अनाज मंडी में 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक जनसंवाद होगा। सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर कनीना में ही वे 20 मिनट योगेश अग्रवाल के घर पर चाय पीने पहुंचेंगे।
  • अगला पड़ाव अटेली के गी गांव सुंदरह में होगा, यहां सीएम 12 बजकर 10 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक जनसंवाद करेंगे। यहीं पर वे सुरेश यादव के घर पर लंच करेंगे। दोपहर बाद 3 बजकर 10 मिनट से 4 बजकर 40 मिनट तक अटेली के राजकीय महिला महाविद्यालय में लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
  •  मुख्यमंत्री 28 और 29 जुलाई को रात्रि विश्राम रेवाड़ी जिले में ही करेंगे। शाम को 5 बजकर 25 मिनट पर हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री सीधे रेवाड़ी के गांव खंडोडा पहुंचेंगे। साढ़े 5 से शाम 7 बजे तक यहां जनसंवाद के बाद उनका बावल के रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा।
  • शनिवार 29 जुलाई को जन संवाद कार्यक्रम के दूसरे दिन बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव जड़थल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव संगवाड़ी में बूस्टिंग स्टेशन के नजदीक पंचायती भूमि पर व धारूहेड़ा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जन संवाद करते हुए जनता से सरकार की नीतियों बारे फीडबैक लेंगे।
  • तीसरे दिन रविवार 30 जुलाई को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव गंगायचा अहीर के राजकीय मिडल स्कूल में और बावल विधानसभा क्षेत्र के गांव मामड़िया आसमपुर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला में जन संवाद कार्यक्रम में आमजन से सीधा संवाद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *