Haryana CET 2025Haryana CET 2025

Haryana CET Exam 2025: हरियाणा सीईटी का नोटिफिकेशन जारी हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक इसके रजिस्ट्रेशन फॉर्म नहीं आए हैं। वहीं भारत-पाक के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में जान लें कि हरियाणा सीईटी 2025 पर ताजा अपडेट क्या है? परीक्षा कब होगी?

Haryana CET 2025 Exam Update: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद लगातार भारत-पाकिस्तान के बीत तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसका असर स्कूल और भर्ती परीक्षाओं पर सीधे तौर पर देखने को मिल सकता है। वहीं हरियाणा में इसी महीने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) की परीक्षा होने वाली थी। पिछले महीने जानकारी आई थी कि सीईटी डेट करीब-करीब फाइनल हो गई है और मई के आखिरी हफ्ते में परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन होंगे। लेकिन अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाक टेंशन की वजह से इसपर भी असर पड़ सकता है।

बता दें कि हरियाणा में ग्रुप सी और डी सरकारी नौकरी भर्तियों की इस परीक्षा का इंतजार लाखों अभ्यर्थी कर रहे हैं। सीईटी फॉर्मेट आने के बाद से सिर्फ एक बार ही सीईटी परीक्षा साल 2022 में आयोजित हुई है। वहीं अब दूसरी बार सीईटी 2025 में आयोजित होगा। इसमें लगभग 40 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने की संभावना है। पिछले संभावित शेड्यूल के मुताबिक मई के पहले हफ्ते में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा सीईटी वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुरू होने की उम्मीद थी।

सीईटी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती। लेकिन इसमें थोड़ी देर हो सकती है। हालांकि हरियाणा सीईटी एग्जाम डेट को लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

हरियाणा सीईटी के लिए योग्यता

आप हरियाणा सीईटी के डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें। फॉर्म निकलने के बाद आवेदन करने में आपको किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। हरियाणा सीईटी शैक्षिक योग्यता की बात करें तो सीईटी नोटिफिकेशन 2025 के मुताबिक इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और अन्य योग्यता होना चाहिए। वहीं ग्रुप डी के लिए 10वीं पास और हिंदी या संस्कृत में मैट्रिक लेवल तक पढ़ाई किया होना चाहिए।

हरियाणा सीईटी रजिस्ट्रेशन के फॉर्म जब तक नहीं निकलते हैं, तब तक आप इस परीक्षा की तैयारी जारी रखें। सीईटी का सिलेबस दो भाग मुख्य हैं। इसमें 75% सामान्य ज्ञान, तर्क शक्ति, गणितीय क्षमता, अंग्रेजी और हिंदी, कंप्यूटर ज्ञान (ग्रुप सी के लिए) है। वहीं 25% सवाल इतिहास, समसामियक घटनाएं, साहित्य, भूगोल, पर्यावरण और हरियाणा की संस्कृति से जुड़े होंगे।