हरियाणा विधानसभा बजट सेशन में कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। जिसको लेकर कांग्रेस में दो मत हो गए हैं। कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने अविश्वास प्रस्ताव लाने पर आपत्ति जताई है। जिसके कारण कांग्रेस की गुटबाजी दिखाई दे रही है।

भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के खिलाफ कांग्रेस 22 फरवरी को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। जिस पर तोशाम से कांग्रेस की विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता किरण चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव लाने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस की ओर से दिए गए अविश्वास प्रस्ताव पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रघवीर कादियान, जगबीर मलिक, गीता भुक्कल, वरुण चौधरी, अमित सिहाग, मामन खान, बीबी बत्रा, शमशेर सिंह गोगी और नीरज शर्मा ने सहित 26 विधायकों ने हस्ताक्षर किए हैं।