HARYANA VRITANT

Haryana Budget हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के बाद आयोजित जलेबी पार्टी इस बार खास चर्चा में रही। पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा और सफीदो के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के बीच गोहाना की जलेबियों को लेकर हुई बहस के चलते इस आयोजन ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि, रामकुमार गौतम ने पार्टी में शामिल होने के बावजूद जलेबियां खाने से इनकार कर दिया, जिससे एक बार फिर बहस छिड़ गई।

बजट के बाद जलेबियों का आयोजन

2025-26 के बजट के बाद विधानसभा में पारंपरिक रूप से गोहाना की जलेबियों की पार्टी आयोजित की गई। इस पार्टी में मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविन्द्र कल्याण, मंत्री और विधायकों ने जलेबियों का आनंद उठाया। हालांकि, विपक्ष के पूर्व नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेस विधायक इस आयोजन से दूर रहे।

गोहाना की जलेबियों पर छिड़ी बहस

विधानसभा में भाजपा की विभिन्न राज्यों में जीत के बाद पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने गोहाना की जलेबियों की पार्टी की घोषणा की थी। लेकिन सफीदो के विधायक रामकुमार गौतम ने इसे लेकर सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा कि गोहाना की अधिकतर जलेबियां अब असली नहीं रहीं, क्योंकि उनमें अच्छी सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा। इस पर दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई, जिसमें व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप भी लगे।

समझौते के बाद भी बरकरार रहा विवाद

बात बढ़ने के बाद दोनों नेताओं ने अगले दिन वीडियो जारी कर कहा कि अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है। लेकिन इसके बावजूद रामकुमार गौतम ने फिर से यह बयान दिया कि उनका अरविंद शर्मा से कोई समझौता नहीं हुआ।

विधानसभा में जलेबी पार्टी में किनारा

सोमवार को विधानसभा में आयोजित इस पार्टी में अरविंद शर्मा ने गोहाना के प्रसिद्ध जलेबी विक्रेता मातूराम के पोते नीरज कुमार को बुलाकर विशेष जलेबियां मंगवाई थीं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों ने इन्हें चखा, लेकिन जब मंत्री महीपाल ढांडा ने रामकुमार गौतम से खाने के लिए कहा, तो उन्होंने दोबारा इनकार कर दिया।

बजट पर भी रहा फोकस

इस पूरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में 2025-26 का अपना पहला बजट पेश किया, जिसमें सभी वर्गों और क्षेत्रों के लिए विभिन्न योजनाओं की घोषणा की गई। वित्त मंत्री के तौर पर उन्होंने 2 लाख 5 हजार 17.29 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें हरियाणा के हर तबके की भलाई का ध्यान रखा गया।