HARYANA VRITANT

Haryana Budget हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी पहली बार वित्त मंत्री के रूप में 13 मार्च को सदन में बजट पेश करेंगे। इस सत्र में कांग्रेस एक बार फिर बिना नेता प्रतिपक्ष के नजर आ सकती है। हालांकि, बजट सत्र की कार्यवाही पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) की बैठक में तय होगी, लेकिन सरकार ने पहले ही संभावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है।

सात मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण

बजट सत्र के पहले दिन, 7 मार्च को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सरकार का अभिभाषण देंगे। इसमें वे अब तक की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं का खाका पेश करेंगे। इसके बाद 8 और 9 मार्च को शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा।

राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

10 मार्च को सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू होगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। 11 मार्च को भी यह चर्चा जारी रहेगी। 12 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देंगे और धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसी दिन सरकार विभिन्न मदों पर सप्लीमेंट्री एस्टीमेट पास करवाएगी।

13 मार्च को बजट पेश करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी

13 मार्च को मुख्यमंत्री नायब सैनी बतौर वित्त मंत्री हरियाणा का बजट पेश करेंगे। इसके बाद होली के कारण विधानसभा की कार्यवाही तीन दिनों के लिए स्थगित रहेगी।

बजट पर होगी विस्तृत चर्चा

17 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू होगी और बजट पर चर्चा शुरू होगी। 18 मार्च को भी बजट पर चर्चा जारी रहेगी। इसके बाद 19 से 21 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी, और 22-23 मार्च को शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी।

24 मार्च को बजट पर जवाब और पारित होगा बजट

24 मार्च को मुख्यमंत्री बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगे और उसी दिन बजट पारित किया जाएगा।

25 मार्च को विधायी कार्यों के साथ सत्र समाप्त

25 मार्च को विधानसभा में विभिन्न विधायी कार्य निपटाए जाएंगे और कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया जाएगा। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी।