HARYANA VRITANT

Haryana Budget 2025-26 चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में बजट 2025-26 की कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों पर बजट पूर्व परामर्श बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों और वैज्ञानिकों के साथ विस्तृत चर्चा की।

किसान कल्याण के लिए सरकार का समर्पण

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों के कल्याण को प्राथमिकता देती है। बजट में किसान भाइयों द्वारा दिए गए सुझावों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने किसान होने का जिक्र करते हुए कहा कि वह धरातल की जरूरतों को समझते हैं और इसी उद्देश्य से यह परामर्श बैठक आयोजित की गई है।

कृषि विकास और कल्याणकारी योजनाओं का संकल्प

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि प्रदेश की “नॉन-स्टॉप सरकार” कृषि विकास और किसान कल्याण के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा, “किसान समृद्ध बनेगा, तभी हरियाणा विकसित होगा।”

सरकार की प्रमुख योजनाएं

  • 24 फसलों की MSP पर खरीद: सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जा रहा है।
  • फसल बीमा योजना: किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने के लिए बीमा का लाभ।
  • PM-किसान सम्मान निधि: किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।
  • भावांतर भरपाई योजना: किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत दिलाने का प्रयास।

डबल इंजन सरकार का किसान भाइयों के लिए संकल्प

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य की डबल इंजन सरकार किसानों का जीवन आसान बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।