Haryana Board Exam 2025 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। परीक्षा का आयोजन फरवरी और मार्च 2025 में किया जाएगा। इस साल करीब 5,16,787 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, जिनके लिए प्रदेशभर में 1,433 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

10वीं और 12वीं की परीक्षा का शेड्यूल
10वीं कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक चलेंगी, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक तय किया गया है।
इस साल परीक्षा बिना नियमित चेयरमैन और सचिव के हो रही है, जिससे नकल रोकना बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि, पिछले दो वर्षों में QR कोड और हिडन फीचर्स जैसी तकनीकों के इस्तेमाल से नकल पर काफी हद तक काबू पाया गया है।
नकल रोकने के लिए सख्त इंतजाम
बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं। परीक्षाओं के लिए सबसे अधिक परीक्षा केंद्र हिसार (116) में बनाए गए हैं, जबकि सबसे कम चरखी दादरी (37) में हैं। अन्य प्रमुख जिलों में सिरसा (87), जींद (86), करनाल और फरीदाबाद (79-79) परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इसके अलावा, बोर्ड ने पहले ही एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए थे, ताकि परीक्षार्थियों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
12वीं में 1.98 लाख और 10वीं में 2.77 लाख परीक्षार्थी
इस साल 10वीं कक्षा में 2,77,460 छात्र और 12वीं कक्षा में 1,98,160 छात्र परीक्षा देंगे। इसके अलावा, मुक्त विद्यालय परीक्षा में 41,167 परीक्षार्थी भी शामिल होंगे, जिनमें से 10वीं मुक्त विद्यालय के 15,935 परीक्षार्थी हैं।
सुरक्षा व्यवस्था और उड़नदस्तों का गठन
बोर्ड परीक्षा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है। इनमें शामिल हैं –
- बोर्ड अध्यक्ष व सचिव के विशेष उड़नदस्ते
- 22 जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ते
- 70 उप-मंडल उड़नदस्ते
- 21 रैपिड एक्शन फोर्स टीमें
- 08 एसटीएफ और 2 नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते
इन उड़नदस्तों का मुख्य उद्देश्य परीक्षा केंद्रों की निगरानी करना और नकल जैसी गतिविधियों को रोकना है।
परीक्षा को निष्पक्ष और सुरक्षित बनाने की तैयारी
बोर्ड प्रशासन इस बार भी परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कड़े नियमों और सख्त निगरानी के बीच छात्रों को अनुशासन और ईमानदारी से परीक्षा देने की सलाह दी गई है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का प्रयास है कि इस साल परीक्षाएं बिना किसी गड़बड़ी के सफलतापूर्वक आयोजित हों और छात्रों को निष्पक्ष माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिले।