सरकारी एवं गैर सरकारी स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय मार्च 2024 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए नए परीक्षा केंद्र के निर्माण के लिए निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

नये केन्द्र माध्यमिक परीक्षा केन्द्र के लिए कम से कम 200 परीक्षार्थी तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्र के लिए 150 परीक्षार्थी होना आवश्यक है. नए परीक्षा केंद्र का शुल्क 12,000 रुपये और निरीक्षण शुल्क 3,000 रुपये निर्धारित है.

  • हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं बोर्ड सचिव ज्योति मित्तल ने कहा कि जो विद्यालय मार्च 2024 में होने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए नया परीक्षा केन्द्र बनाना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध प्रपत्र डाउनलोड कर लें.
  • इसे भरकर अपने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा के साथ 30 सितंबर तक बोर्ड कार्यालय में दस्ती एवं पंजीकृत डाक से भेजना होगा.

उन्होंने आगे बताया कि नए परीक्षा केंद्र के निर्माण के लिए आवेदन पत्र के साथ भवन का नक्शा तथा भवन के उस हिस्से का लाल पेंसिल से निशान लगाना आवश्यक है, जिसका उपयोग परीक्षा केंद्र बनाने के लिए किया जाना है.

विद्यालय भवन मुख्य सड़क के निकट होना चाहिए तथा विद्यालय भवन के 16 कमरों में सीसीटीवी कैमरे होना आवश्यक है. यह भी बताना है कि हॉल और कमरे आपस में जुड़े हुए हैं या नहीं और प्रत्येक कमरे और हॉल के आयाम भी दर्शाने हैं.

सरकारी एवं गैर सरकारी स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नये परीक्षा केन्द्र स्थापित करने से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश एवं नियम एवं शर्तें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं, जहां पर आप आसानी से नियमों को देख सकते हैं और फॉर्म को भी भर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *