प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने पर हरियाणा में होने वाली रैलियों का रोडमैप तैयार हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सिरसा रैली से इन रैलियों का आगाज होगा। अमित शाह 18 जून को सिरसा में विकास रैली करेंगे। उसके बाद सोनीपत संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, अंबाला संसदीय क्षेत्र में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और करनाल संसदीय क्षेत्र में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भाजपा की जन विकास रैलियों को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में जहां भाजपा अब तक हुए कार्यों का पूरा रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी, वहीं मिशन 2024 की जोरदार ढंग से शुरुआत करते हुए तीसरी बार देश की सत्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सौंपने का आह्वान किया जाएगा।

अमित शाह की रैली की तैयारियों के लिए पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पिछले पांच दिनों से रैली की तैयारियों को लेकर सिरसा में ही डेरा डाला हुआ है

  • विपुल गोयल और सुनीता दुग्गल घर-घर जाकर लोगों को अमित शाह की रैली का निमंत्रण दे रहे हैं।
  • विपुल गोयल के अनुसार 18 जून को मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ पहले सिरसा में प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद करेंगे। उसके बाद अमित शाह के साथ रैली में शामिल होंगे।

ओमप्रकाश धनखड़ के अनुसार 18 जून को सिरसा रैली में गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी होंगे। 19 जून को भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा में होने वाली रैली में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और वे स्वयं होंगे।

  • सोनीपत में 20 जून को होने वाली रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व उच्च शिक्षा मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा संबोधित करेंगे।
  • 24 जून को करनाल लोकसभा की रैली पानीपत में होगी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करेंगे। 25 जून को फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डा. बनवारी लाल और गुरुग्राम में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और मंत्री ओम प्रकाश यादव शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *