हरियाणा के हिसार स्थ्ति चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तारीख अब 26 जून से बढ़ाकर 8 जुलाई कर दी गई है। साथ ही 9 जुलाई को होने वाली प्रवेश परीक्षा अब 23 जुलाई को होगी। परिवार पहचान पत्र अपडेट होने में दिक्कत के चलते विश्वविद्यालय प्रबंधन ने दाखिला प्रक्रिया की समय अवधि बढ़ाने का फैसला लिया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बीआर कांबोज ने बताया कि इस बार परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में अपलोड की गई जानकारी के आधार पर ही विश्वविद्यालय के ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया के दौरान विद्यार्थियों को परिवार पहचान पत्र में जानकारियां अपडेट करने में लगने वाले समय और परेशानी को देखते हुए दाखिले संबंधित समयाविधि को बढ़ाया गया है।
- अब तक 5 हजार से अधिक आवेदन पत्र वेबसाइट पर अपलोड हो चुके हैं। पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए उम्मीदवार को हरियाणा प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। सामान्य श्रेणी के आवेदक के लिए आवेदन फीस 1500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) उम्मीदवारों के लिए 375 रुपये है।