सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) जिले में 53 स्कूलों में ली जाएगी। परीक्षा केंद्र में पहुंच रहे अभ्यर्थियों को पूरी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी व जैमर लगाए गए हैं।

परीक्षा सुबह व शाम के समय दो शिफ्टों में आयोजित हो रही है। वहीं सोनीपत से अन्य जिलों में परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है। इसके लिए 195 सरकारी व 248 निजी बसों का संचालन किया जा रहा है।

  • सामान्य पात्रता परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 53 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रोडवेज अधिकारियों ने भी इसके लिए तैयारियां पूरी कर रखी हैं। सोनीपत से जहां अभ्यर्थी सात जिलों में परीक्षा देने रवाना हुए वहीं अन्य जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचें हैं। जिन्हें समय पर उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई हैं।
  • 21 व 22 अक्तूबर को दो सत्रों में आयोजित होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए अधिकारी तैनात है। शनिवार को प्रात:कालीन सत्र के लिए पहली बस तड़के 3:45 बजे रेवाड़ी के लिए रवाना हुई। वहीं गोहाना सब डिपो से पहली बस तडक़ 3 बजे अभ्यर्थियों को लेकर पलवल के लिए रवाना हुई।