हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर सामने निकल कर आ रही है. जी हां, आज HBSE बोर्ड 10वी का रिजल्ट जारी करने वाला है. इसको लेकर सभी तैयारिया पूरी की जा चुकी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज शाम तक दसवी कक्षा का परिणाम घोषित होगा. आपको बता दे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने कल ही 12वी कक्षा का परिणाम घोषित किया था. आज 16 मई को दसवी का परिणाम आने वाला है.
जैसे जैसे परिणाम घोषित करने का समय नज़दीक आरा है , वैसे ही दसवीं के विदयार्थियों की धड़कने बढ़ती जा रही हैं , 12 में तो हरियाणा की बेटी ने मारी बाज़ी , अब देखना होगा 10 की बेटियां क्या कमाल दिखाती हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं. इस साल 2,96,329 छात्रों ने परीक्षा दी थी. वैसे, पिछले साल 10वीं कक्षा का रिजल्ट 73.18 फीसदी रहा था. इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 और लड़कों का 70.50 प्रतिशत रहा. इस बार देखना होगा कि कैसे समीकरण बनते है..