आरोपितों ने कथित पुलिस अधिकारी बनकर जांच के नाम पर वीडियो कॉल से जोड़ लिया। खातों की जानकारी ली और पैसे ट्रांसफर कराए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज किया है। फोन करने वाले ने अपने को एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम पर आए कूरियर में गैरकानूनी सामान व ड्रग्स है।
साइबर ठगों ने कूरियर में गैरकानूनी सामान और ड्रग्स बताकर गुरुग्राम के एक युवक से 24 लाख रुपये ठग लिए। आरोपितों ने कथित पुलिस अधिकारी बनकर जांच के नाम पर वीडियो कॉल से जोड़ लिया। खातों की जानकारी ली और पैसे ट्रांसफर कराए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने बुधवार रात केस दर्ज किया है।
सेक्टर 40 निवासी शशांक यादव ने पुलिस को बताया कि बीते दिनों उनके पास एक फोन कॉल आया। फोन करने वाले ने अपने को एक कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम पर आए कूरियर में गैरकानूनी सामान व ड्रग्स है। इसके बाद उसने उनका फोन कथित रूप से मुंबई क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया।
साइबर ठगों ने पुलिस अधिकारी बनकर वीडियो कॉल के माध्यम से उनसे बातचीत की और खातों से संबंधित जानकारी ली इसके साथ ही सिक्योरिटी के नाम पर कई बार में उनसे रुपये जमा कर लिए गए। आरोपितों ने कहा कि उनके रुपये वापस आ जाएंगे, लेकिन रुपये ट्रांसफर होने के बाद फोन बंद कर लिया।