HARYANA VRITANT

Gurugram News गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने रिमांड पर मनीषा चौधरी से पूछताछ की, जिससे कई नए राज़ सामने आए हैं। मनीषा को पूछताछ के लिए राजस्थान ले जाया गया है। रिमांड का आज चौथा दिन है, और पुलिस का मानना है कि मनीषा आगे और खुलासे कर सकती है।

कौशल गैंग के लिए वसूली का नेटवर्क

जेल से बाहर आने के बाद, मनीषा ने कथित तौर पर होटल मालिकों, शराब और सट्टा कारोबारियों से वसूली करना शुरू किया ताकि कौशल गैंग को फिर से संचालित कर सके। गुरुग्राम पुलिस अब इन वसूली गई रकम की बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

विदेशी गैंगस्टर से समर्थन

गैंग संचालित करने में मनीषा को अपने भाई और विदेश में मौजूद कुख्यात गैंगस्टर सौरभ गाडौली की मदद मिल रही थी। मनीषा ने कई होटल मालिकों से रंगदारी वसूलते हुए कौशल के नाम का इस्तेमाल किया और पैसे वसूले।

पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिशें

रंगदारी वसूलते समय मनीषा ने राजस्थान के कई इलाकों में किराए पर फ्लैट लेकर पुलिस से बचने की कोशिश की। पुलिस जांच में पता चला है कि वसूली गई रकम इन्हीं फ्लैटों में छिपाई गई थी।

कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग का जुड़ाव

जांच में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम भी सामने आया है। आरोप है कि गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने शिवसेना के प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह यादव से फोन कर रंगदारी मांगी और धमकी दी।

यूनाइटेड किंगडम नंबर से आई धमकी

विक्रम सिंह यादव ने साइबर क्राइम पुलिस को बताया कि उन्हें 11 नवंबर को एक यूके नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें खुद को रोहित गोदारा बताने वाले व्यक्ति ने उनसे कारोबार में हिस्सा देने की मांग की।