HARYANA VRITANT

Gurugram News गुरुग्राम के बादशाहपुर स्थित एक मॉल में शनिवार रात दो बच्चे समेत कई लोग करीब 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। इस दौरान बच्चों के माता-पिता लिफ्ट के बाहर खड़े होकर घबराए हुए चिल्लाते रहे। आखिरकार, 15 मिनट बाद लिफ्ट चालू कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

बच्चों के माता-पिता ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि, उन्होंने इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी, बल्कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय को एक्स (ट्विटर) के माध्यम से इसकी जानकारी दी है।

डिनर के दौरान हुआ हादसा

योगेंद्र सिंगला अपने परिवार के साथ सुशांत लोक स्थित विपुल स्क्वायर मॉल में डिनर के लिए गए थे। उनके बच्चे लिफ्ट से रेस्टोरेंट की ओर जा रहे थे, जबकि योगेंद्र और उनकी पत्नी सीढ़ियों का इस्तेमाल कर रहे थे। इसी दौरान, लिफ्ट बीच रास्ते में बंद हो गई और बच्चे समेत अन्य लोग उसमें फंस गए।

सिक्योरिटी गार्ड को दी गई सूचना

लिफ्ट बंद होते ही अंदर फंसे लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। यह सुनकर योगेंद्र सिंगला और उनकी पत्नी दौड़कर लिफ्ट के पास पहुंचे और दरवाजा खोलने की कोशिश की। उन्होंने तुरंत सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी, जिसके बाद कुछ देर की मशक्कत के बाद लिफ्ट चालू कर दी गई और सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

पुलिस में नहीं हुई शिकायत, लेकिन कार्रवाई संभव

सेक्टर 29 थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत दर्ज होती है, तो मॉल प्रबंधन को नोटिस देकर लिफ्ट के रखरखाव को लेकर सख्त निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।