Gurugram News हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम जिले के पटौदी, हेलीमंडी और फरुखनगर को लो संभावित क्षेत्र से मध्यम संभावित क्षेत्र में अपग्रेड कर दिया है। इस फैसले से इन क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

शहरीकरण और निवेश को मिलेगा बढ़ावा
इन क्षेत्रों के मध्यम संभावित क्षेत्र में आने से फ्लैट और घरों की कीमतों में वृद्धि होगी। साथ ही हरियाणा सरकार को बाहरी विकास शुल्क, लाइसेंस शुल्क और रूपांतरण शुल्क के रूप में अधिक राजस्व प्राप्त होगा। केएमपी एक्सप्रेसवे, रिलायंस मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप और रेलवे नेटवर्क के नजदीक होने के कारण यहां निवेश और शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा।
ईडीसी दरों में सालाना बढ़ोतरी का निर्णय
सरकार ने बाहरी विकास शुल्क (ईडीसी) की दरों में हर साल 10% वृद्धि करने का फैसला लिया है, जो एक अप्रैल से लागू होगी। इस नीति के तहत नई दरें तय होने तक पुरानी दरों में यह वृद्धि जारी रहेगी।
अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा
डीएलएफ फेज-3 के रिहायशी मकानों में चल रही अवैध व्यावसायिक गतिविधियों पर टाउन एंड कंट्री प्लॉनिंग विभाग ने सख्ती दिखाई है। अब तक 700 मकानों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जा चुके हैं। इनमें 400 नए नोटिस हाल ही में जोड़े गए हैं।
कोर्ट के आदेश और सीलिंग अभियान
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के तहत क्षेत्र का सर्वे कर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। मकान मालिकों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर अवैध निर्माण हटाने और सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
क्षेत्रीय विकास और रोजगार की संभावनाएं
सरकार के इस निर्णय से पटौदी, हेलीमंडी और फरुखनगर में रहने वालों को बेहतर सुविधाएं और रोजगार के नए अवसर मिलने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम गुरुग्राम के इन इलाकों को शहरी विकास के नक्शे पर और मजबूत करेगा।