HARYANA VRITANT

Gurugram News गुरुग्राम की ग्रीन व्यू सोसायटी के तीन टावरों को गिराने की अनुमति मिल गई है। उपायुक्त अजय कुमार ने ई, एफ और जी टावर को गिराने की मंजूरी दे दी है। यह सोसायटी नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी (एनबीसीसी) द्वारा बनाई गई थी।

2011 में हुई थी निर्माण प्रक्रिया की शुरुआत

एनबीसीसी ने 2011 में इस सोसायटी का निर्माण शुरू किया और 2012 में लोगों ने फ्लैट खरीदने के लिए अग्रिम राशि जमा करनी शुरू कर दी थी। सोसायटी को 2015 तक पूरा करने का वादा किया गया था, लेकिन देरी के बाद 2019 में कब्जा दिया गया।

बदहाल निर्माण, दीवारों से गिरने लगा प्लास्टर

फ्लैट मिलने के कुछ समय बाद ही दीवारों से प्लास्टर झड़ने लगा और निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की की रिपोर्ट में इस बिल्डिंग को रहने लायक नहीं बताया गया।

2022 में फ्लैट खाली करने का आदेश

फरवरी 2022 में उपायुक्त की रिपोर्ट के बाद निवासियों को फ्लैट खाली करने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद लोग सोसायटी छोड़ने लगे। अब एनबीसीसी को टावर गिराने की अनुमति मिल चुकी है, जिससे आगे की कार्रवाई शुरू होगी।