गुरुग्राम में लगातार हो रही बरसात के बावजूद जल निकासी के इंतजाम पूरी क्षमता पर एक्टिव।

डीसी श्री निशांत कुमार यादव बरसात के दौरान सुबह से ही लगातार फील्ड में निकासी के इंतजामों का कर रहें निरीक्षण।

पब्लिक हेल्थ, एचएससवीपी, सिचांई एवं जल संसाधन विभाग, एमसीजी, एमसीएम तथा जीएमडीए के अधिकारी भी साथ।
डीसी ने ताऊ देवी लाल स्टेडियम, हीरो होंडा चौक, नरसिंह पुर, सेक्टर 10 तथा सुभाष चौक आदि स्थानों पर जाकर किया निकासी से जुड़े इंतजामों का निरीक्षण।

जल निकासी के लिए अतिरिक्त पम्प सेट भी लगाए गए, पिछले कई घण्टों से जारी बारिश के बावजूद फील्ड में निकासी से जुड़े विभागों के अधिकारी और कर्मचारी लगातार एक्टिव।