HARYANA VRITANT

गुड़गांव (Gurugram) रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह साढ़े पांच बजे स्टेशन से जा रही रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ने के दौरान फिसलकर गिरने से एक सेना का जवान रेलवे ट्रैक पर आ गया। ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दी है।

सांकेतिक तस्वीर

जारआरपी ने बताया कि पटौदी के जनौला गांव निवासी 36 वर्षीय संदीप सेना में हवालदार के पद पर तैनात थे। इस समय उनकी ड्यूटी जम्मू के कठुआ में थी। शनिवार को वह छुट्टी लेकर पूजा एक्सप्रेस से घर जा रहे थे। रविवार सुबह पांच बजे वह गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचे।

पूजा एक्सप्रेस का पटौदी स्टेशन पर ठहराव नहीं है, इसलिए वह गुड़गांव से पटौदी जाने के लिए रानीखेत एक्सप्रेस पकड़ने जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे आई रानीखेत एक्सप्रेस जब गुड़गांव स्टेशन से छूटने लगी तब संदीप उसे भागकर पकड़ रहे थे।

भागते-भागते रेवाड़ी की तरफ यार्ड के पास ट्रेन में चढ़ने के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार जीआरपी ने तलाशी के दौरान उनके बैग से 25 से 30 हजार रुपये, मोबाइल, कपड़े व अन्य सामान बरामद किया गया।

संदीप के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, माता-पिता हैं। घटना के बाद से ही परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार के लोगों ने बताया कि संदीप कई महीने बाद घर जा रहे थे।