हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, स्टेट वेयरिंग हाउस कॉरपोरेशन समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. इस बैठक में धान और बाजरा की सरकारी खरीद शुरू करने संबंधी चर्चा की गई.

  • डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर से बाजरे एवं धान की सरकारी खरीद शुरू करने के निर्देश दिए हैं लेकिन हरियाणा सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार को 20 सितंबर से बाजरा और 25 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए पत्र लिखा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अगर केंद्र सरकार की अनुमति मिल जाती है तो यह खरीद प्रक्रिया अक्टूबर से पहले भी शुरू की जा सकती है.

  • उन्होंने बताया कि धान की खरीद खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, हरियाणा स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी.
  • चौटाला ने बताया कि हरियाणा में मक्का की खरीद 20 सितम्बर से मूंग, 1अक्टूबर से तिल, अरहर और उड़द की खरीद 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार ने धान के लिए 215 खरीद केंद्र, बाजरा के लिए 92, सूरजमुखी के लिए 13, मूंग के लिए 38, तिल के लिए 27, अरहर के लिए 22 और उड़द के लिए 10 खरीद केंद्र निर्धारित किये है.

  • इस बार 60 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सभी फसलों को MSP पर खरीदा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *