हरियाणा सरकार अपनी खेल नीति के अनुसार कांग्रेस विधायक व ओलंपियन Vinesh Phogat को चार करोड़ रुपये कैश और एक आवासीय भूखंड देगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसकी मंजूरी दे दी है।

हरियाणा की महिला पहलवान व कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को भाजपा सरकार चार करोड़ रुपये और प्लॉट देने के लिए तैयार हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विनेश फोगाट को उनकी मांग के अनुसार चार करोड़ रुपये और प्लॉट देने के लिए मंजूरी दी है। सीएम नायब सैनी ने विनेश की फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं।
कांग्रेस की महिला विधायक विनेश फोगाट को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की तरफ से प्लॉट दिया जाएगा। इसको लेकर भी सरकार ने मंजूरी दे दी है। पेरिस ओलंपिक में विनेश रजत पदक जीतने से चूक गई थी। उस दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था कि विनेश हरियाणा की बेटी है, उनकी उपलब्धि को ओलंपिक रजत पदक विजेता के बराबर माना जाएगा। जो पुरस्कार रजत पदक विजेता दिया जाता है, वे सारे सम्मान विनेश को दिए जाएंगे। हालांकि यह मामला सरकार की नीति के अंतर्गत नहीं आता है, मगर मंत्रिमंडल ने विनेश के केस को विशेष मानते हुए सभी पुरस्कार देने का फैसला किया।
राज्य सरकार की खेल नीति के मुताबिक ओलंपिक पदक विजेता को नियमानुसार राशि, सरकारी नौकरी और आवासीय भूखंड देने का प्रावधान है। इसी के तहत सरकार की कैबिनेट ने प्रस्ताव पास कर विनेश को विकल्प चुनने का प्रस्ताव दिया था। बजट सत्र के दौरान विनेश ने सीएम के सामने कहा था कि घोषणा के बावजूद उन्हें पुरस्कार राशि नहीं मिली है। अब सरकार ने उनकी इस मांग को हरी झंडी दे दी है।