HARYANA VRITANT

हरियाणा सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश में रबी सीजन की फसल गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार ने 26 केंद्र बनाए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद के समय किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए हरियाणा सचिवालय में बैठक का आयोजन भी हुआ।

Wheat Government procurement in Haryana

आज से शुरू होगी गेहूं की खरीद

उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। मनोहर जी ने जो काम शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा में 26 मार्च से गेहूं (Wheat Government procurement in Haryana) की खरीद शुरू की जाएगी और इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी। इसके अलावा, हम यह भी देख रहे हैं कि किसानों को पानी और बिजली की कोई समस्या न हो। इन सबके अलावा सीएम सैनी ने कहा कि उन्होंने राज्य को आगे ले जाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बीते शुक्रवार को राज्य के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक अनिल विज से मुलाकात की। अनिल विज की नाराजगी के बाद इस मुलाकात में  नायब सिंह ने विज के पांव छूकर आशीर्वाद भी लिया। हालांकि नाराजगी की अटकलों के बीच विज पहले ही कह चुके हैं कि वह पार्टी से नाराज नहीं है।

अंबाल में हुई मुलाकात

यह मुलाकात विज के अंबाला स्थित आवास पर हुई। विज नई कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए थे और विधायक दल की बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए थे। हालांकि, शुक्रवार की मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नेता के तौर पर विज ने उन्हें हमेशा आशीर्वाद दिया है। सैनी ने कहा कि अनिल विज हमारे वरिष्ठ नेता हैं। मैं हमेशा उनसे सीखता रहा हूं, उन्होंने मुझे हमेशा आशीर्वाद दिया है। हम उनके मार्गदर्शन में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे।