देश की सेना को अभेद सुरक्षा कवच देकर मजबूत बनाने की ओर सरकार व सैन्य अधिकारियों ने बड़ा कदम उठाया है। सेना में भर्ती के लिए आईटीआई पास युवाओं को 50 तक बोनस अंक देने का प्रावधान किया गया है।
तकनीकी के दौर में सेना का हर काम आधुनिक तकनीक से होने लगा है। दुश्मन की टोह लेनी हो या उसका ठिकाना उड़ाना हो। तकनीक के बगैर जवानों के लिए काम मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सेना ने भी तकनीकी कौशल युक्त जवानों को भर्ती करने पर जोर दिया है। इसके चलते सैन्य अधिकारियों ने आईटीआई पास युवाओं को बोनस में 50 अंक तक दिए जाने का प्रावधान किया है।
सेना की ओर से तकनीक में दक्ष जवानों के लिए आईटीआई पास कुशल उम्मीदवारों को भर्ती में 50 तक अंक बोनस देने का प्रावधान किया गया है। इससे आईटीआई के बाद युवाओं को रोजगार का बेहतर विकल्प मुहैया होगा साथ ही उन्हें देश सेवा का भी अवसर मिलेगा।
भर्ती के लिए अन्य नियम व शर्तें पहले की तरह रहेंगी। इसमें 10वीं या 12वीं पास विद्यार्थी के लिए जरूरी हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान का ज्ञान, परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक व 40 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में लेना अनिवार्य रहेगा।
अब तक एनसीसी कैडेट्स को ही मिलती रही है राहत
सेना में अब तक एनसीसी कैडेट्स को ही भर्ती में राहत मिलती रही है। इसमें भी एनसीसी के सी प्रमाण पत्र को वरीयता दी जाती है। हालांकि स्नातक के बाद सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं के पास सेना में सीधे अधिकारी बनने का अवसर होता है, लेकिन गैर स्नातकों के पास यह अवसर नहीं होता है। उन्हें सेना में सामान्य पद, क्लर्क या अन्य पदों पर जिम्मेदारी मिल जाती है।
यूं रहेगी बोनस अंकों की व्यवस्था
- 10वीं के बाद दो वर्ष को आईटीआई कोर्स करने पर मिलेंगे 20 अंक
- 10वीं के बाद दो से तीन वर्षीय डिप्लोमा करने पर मिलेंगे 30 अंक
- 12वीं के बाद एक साल का आईटीआई कोर्स करने पर मिलेंगे 30 अंक
- 12वीं के बाद दो वर्षीय आईटीआई से कोर्स करने पर मिलेंगे 40 अंक
- 12वीं के बाद आईटीआई डिप्लोमा होल्डर को मिलेंगे 50 अंक