Haryana Vritant

अंबाला: वंदे भारत और श्री शक्ति एक्सप्रेस की तर्ज पर नई दिल्ली और कटरा के बीच पहली गति शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुक्रवार को किया जाएगा। यह पूरी तरह से तृतीय एसी इकोनॉमी श्रेणी की तरह होगी। वीरवार को उत्तर रेलवे ने ट्रेन के संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। उक्त जानकारी उत्तर रेलवे के सह प्रवक्ता वीके पूरवाल ने दी। उन्होंने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन का फैसला किया है।


ट्रेन की समय सारिणी
ट्रेन नंबर-04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस सात अप्रैल को चलेगी। नई दिल्ली से ट्रेन रात 11.15 बजे रवाना होकर देर रात्रि 2.35 बजे अंबाला कैंट और सुबह 11.25 बजे कटरा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली का संचालन नौ अप्रैल को किया जाएगा। कटरा स्टेशन से ट्रेन शाम 6.10 बजे रवाना होकर देर रात 2.25 बजे अंबाला कैंट और सुबह 6.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी व उधमपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहरेगी। फिलहाल इस ट्रेन का संचालन दोनों ओर से एक दिन के लिए किया जा रहा है। आगे से बढ़ाया जा सकता है।


ट्रेन की विशेषताएं
गति शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन के डिजाइन और लुक में सुधार किया गया है। ट्रेन में 20 कोच लगे हैं। प्रत्येक कोच में 83 बर्थ हैं, जो मौजूदा तृतीय एसी कोच में सीटों की संख्या से 11 अधिक हैं। नए कोच में मध्य और ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए आरामदायक डिजाइन वाली सीढ़ियां लगाई गई हैं। इसमें सभी यात्रियों के लिए यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट और रीडिंग लाइट का भी प्रबंध किया गया हैं। कोच में फोल्डेबल स्नैक टेबल और बोतल हैंगर भी लगाया गया है। प्रत्येक कोच की कीमत लगभग 2.76 करोड़ रुपये है। गति शक्ति एक्सप्रेस ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *