करनाल के घरौंडा वार्ड-3 स्थित धर्मवीर कॉलोनी से रविवार की रात बीकॉम के एक छात्र का अपहरण कर लिया गया। कुछ ही देर बाद छात्र का शव घर के सामने कुछ दूर मलकपुर रोड से पुलिस को बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों का कहना है कि छात्र की किसी से कोई रंजिश नहीं थी।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस जांच में जुटी
रविवार की देर रात 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मूलरूप से बिहार के गोपालगंज और हाल में धर्मबीर कॉलोनी निवासी रंजन (18) का अपहरण हो गया है। परिजनों ने बताया कि बाइक सवार दो दोस्त उसे घर से बुलाकर वीर राइस मिल कॉलोनी ले गए थे। इस दौरान उसका अपहरण कर लिया गया। इस वक्त रंजन के पिता लिबर्टी फैक्टरी में अपनी ड्यूटी पर थे। तभी परिवार के पास एक युवक आता है और बताता है कि रंजन का अपहरण हो गया है।
हत्यारोपियों की तलाश में पुलिस ने पांच टीमों का गठन किया
जन के पिता फैक्टरी से आए और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने रंजन की तलाश शुरू की और रात करीब एक बजे रंजन के शव को मलिकपुर रोड पर सड़क किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिंक टीम बुलाई और जांच पड़ताल शुरू की गई। इसके बाद पांच टीमों का गठन कर हत्यारोपियों की तलाश में लगाया गया। गांव वासियों ने गांव के एक युवक पर शंका जताई है, पुलिस उसकी तालश में जुटी है। रंजन का सोमवार को पोस्टमार्टम होगा।
जांच अधिकारी के अनुसार
एसएचओ घरौंडा सज्जन सिंह ने बताया कि रंजन ज्ञानपुरा कॉलेज में बीकॉम का छात्र था। उसके अपहरण की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसकी तलाश की। इस दौरान उनका शव मिला। हत्यारों की धरपकड़ के लिए पांच टीमें गठित कर दी गई हैं।