साइबर थाना मानेसर में आयुष्मान योजना का लाभ देने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
गुडग़ांव: साइबर थाना मानेसर में आयुष्मान योजना का लाभ देने के नाम पर एक लाख रुपये की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव खंडेवला निवासी सतीश कुमार ने कहा कि 9 फरवरी को उनके पास एक फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का अधिकारी बताया। उसने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत उनके रुपए आए हैं जो कि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाने हैं। इसके लिए उनके मोबाइल पर एक ओटीपी भेजे जाने की बात कही। सतीश ने ओटीपी बताया तो उनके बैंक खाते से तीन ट्रांजेक्शन हुई। जिसके जरिए उनके बैंक से करीब एक लाख रुपए निकल गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।