हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश पूरे देश में दूध उत्पादन में दूसरे नंबर पर आ गया है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि दूध उत्पादन में प्रदेश का देशभर में पहला स्थान हो। इसलिए, प्रदेश सरकार नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर पशुपालन को बढ़ावा दे रही है। वे रविवार को भिवानी के सलेमपुर गांव में करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले वीटा चिलिंग प्लांट के प्रथम फेज का शिलान्यास करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
- उन्होंने कहा कि इस चिलिंग प्लांट से लोहारू के अलावा तोशाम, बाढड़़ा व सतनाली के पशुपालकों को सीधा लाभ होगा।
चिलिंग प्लांट बनने से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि वीटा अपने आप में एक नाम है और यहां बनने वाले वीटा प्रोडेक्ट्स को गुजरात की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।
- प्रथम फेज में इसकी क्षमता 20 हजार लीटर प्रतिदिन की होगी, जबकि दूसरे और तीसरे साल में इसकी क्षमता को 40 हजार लीटर तक बढ़ाया जाएगा।