बावन शक्तिपीठों में एक धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र के श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हिमाचल के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला परिवार सहित मां भगवती के चरणों में नतमस्तक हुए।
सर्वप्रथम शक्तिपीठ के पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा, अध्यक्ष नरेंद्र वालिया, स्नेहिल शर्मा एवं सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति एवं हिमाचल के राज्यपाल सहित परिवार के सदस्यों का शक्तिस्थल श्रीदेवीकूप पहुंचने पर स्वागत किया गया।
- इस अवसर पर पीठाध्यक्ष पंडित सतपाल शर्मा ने शक्तिपीठ के पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व से अवगत कराते हुए मंत्रोचारण के साथ पूजा कराई एवं पूर्व राष्ट्रपति को चांदी का मुकुट, माता की लाल शक्ति चुनरी व पुष्प माला से आशीर्वाद दिया।
- पीठाध्यक्ष ने पूर्व राष्ट्रपति को घर में स्थापित करने के लिए मां भद्रकाली की अष्टभुजाधारी अष्टधातु की मूर्ति भी भेंट की। पूर्व राष्ट्रपति ने शक्तिपीठ में प्रदान किए गए चांदी के मुकुट को मां भगवती के चरणों में अप्रित कर दिया।