हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसी के चलते रोहतक एक बार फिर से जलमग्न हो गया है। रोहतक में जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बारिश से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
जगह-जगह जलभराव को लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा
उन्होंने कहा कि लोगों को हर बारिश के बाद जलभराव का सामना करना पड़ता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि शहर का सीवरेज सिस्टम ध्वस्त पड़ा हुआ है। जिसके चलते ही जगह-जगह जलभराव हो जाता है। इन सब के बावजूद भी सरकार मूक दर्शक बनी हुई है।