देश इस बार G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में होने वाली G-20 समिट को लेकर के खास तैयारी की जा रही है. यहां न सिर्फ सड़कों को चमकाया जा रहा है बल्कि उन्हें ऐसा लुक देने की कोशिश की जा रही है, जिससे बाहर से आए मेहमानों को देश में विदेशी सड़कों का अनुभव हो, ऐसी ही एक सड़क का मुआयना करने दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज मोती बाग पहुंचे.
- सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो मेहमान यहां आए वह अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं. साथ ही न सिर्फ वो यहां के इतिहास को जानें बल्कि दिल्ली और भारत कितना आधुनिक है, इस बात की भी झलक उनको देखने को मिले.
वहीं G-20 के लिए किए जा रहे रिडेवलपमेंट काम का क्रेडिट लेने की होड़ पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी बहुत छोटी बात कर रही है.
- इन कामों के लिए हमें केंद्र सरकार से कोई पैसा नहीं मिला है. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को याद करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने इन सड़कों के रिडेवलपमेंट के कामों की शुरुआत की थी.
- मनीष सिसोदिया ने वित मंत्री रहते हुए G-20 के लिए तकरीबन 900 करोड़ की मांग की थी लेकिन वो पैसा कभी नहीं मिला.