3 बजकर 2 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन पहुंची, पांच मिनट ठहराव के बाद रवाना हो गई। अब रेवाड़ी मेंट्रेन का ठहराव नहीं होगा। जंक्शन पर भारी पुलिस की मौजूदगी में लोगों का भी भारी हुजूम था।
दिल्ली से जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बुधवार को शुभारंभ हो गया। ट्रेन सुबह साढ़े 11 बजे जयपुर से रवाना होकर 3 बजकर 2 मिनट पर रेवाड़ी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पहुंची। जंक्शन पर भारी पुलिस की मौजूदगी में लोगों का भी भारी हुजूम था। मात्र पांच मिनट की मुहं दिखाई के बाद करीब 185 सैलानियों को लेकर ट्रेन दिल्ली की ओर से रवाना हो गई। इस दौरान लोगों ने चालक, परिचालक और ट्रेन में सवार सैलानियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। लोगों ने वंदे भारत के उदघोष भी लगाए। अब इस ट्रेन का रेवाड़ी स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
स्वागत के लिए कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव भाजपा के जिला अध्यक्ष हुकम चंद यादव, एसडीएम बावल संजीव कुमार सहित करीब डेढ हजार लोग मौजूद रहे। लोगों ने चालक, परिचालक और ट्रेन में सवार सभी सैलानियों को फूलों की मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
विधायक सहित अन्य ने रेल अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
ट्रेन के रेवाड़ी आगमन के बाद कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव और भाजपा जिला अध्यक्ष हुकमचंद सहित अन्य लोगों ने ट्रेन में सवार अधिकारियों को ट्रेन के रेवाड़ी में ठहराव की मांग को लेकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि रेवाड़ी जिला न केवल औद्योगिक दृष्टि से बल्कि रेलवे के हिसाब से भी तीन मंडलों को आपस में जोड़ने वाला स्टेशन है। ऐसे में ट्रेन का यहां ठहराव होना बेहद आवश्यक है।
केंद्रीय मंत्री भी रेवाड़ी में ठहराव की कर चुके मांग
वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से पहले केंद्रीय मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन के गुरुग्राम के बाद रेवाड़ी में ठहराव की मांग रखी थी। रेवाड़ी न केवल बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है बल्कि रेवाड़ी जंक्शन दिल्ली-जयपुर के बीच सबसे बड़ा स्टेशन है। ट्रेन के शेड्यूल में रेवाड़ी में स्टॉपेज नहीं रखा गया है। इससे रेवाड़ी जिले के लोगों को निराशा हाथ लगी है। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने रेवाड़ी में स्टॉपेज को लेकर प्रयास भी किए गए थे, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इसे दरकिनार कर दिया है। ऐसे में रेवाड़ी जिले से जो लोग इस हाईस्पीड सेमी ट्रेन में सफर करना चाहते थे उनको इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा।
वंदे भारत ट्रेन काे जयपुर से करीब 11 बजे प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन झंडी दिखाकर कर रवाना किया। रेवाड़ी में ठहराव को लेकर बोर्ड की तरफ से मंजूरी नहीं दी गई है। यह ट्रेन गुरुग्राम, अलवर के बाद जयपुर में ही रूकेगी। बुधवार को ट्रेन पहले दिन रेवाड़ी में केवल स्वागत के लिए रूकी।