फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद धुआं देखते ही उन्होंने फैक्ट्री से दौड़कर जान बचाई। उस वक्त अंदर 3 कर्मचारी थे। इस दौरान फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर भी तुरंत बाहर निकाले गए, अन्यथा फैक्ट्री में धमाके भी हो सकते थे।\

बीती रात फरीदाबाद में एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने के बाद धुआं देखते ही उन्होंने फैक्ट्री से दौड़कर जान बचाई। उस वक्त अंदर 3 कर्मचारी थे। इस दौरान फैक्ट्री में रखे गैस सिलेंडर भी तुरंत बाहर निकाले गए, अन्यथा फैक्ट्री में धमाके भी हो सकते थे।

आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फिर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने 4 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग लगने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नमकीन-गजक के नाम से खुली थी फैक्ट्री 

जानकारी के अनुसार गांव तिलपत में मुरैना नमकीन-गजक के नाम से फैक्ट्री खुली हुई है, जिसमें भारी मात्रा में कई प्रकार की गजक और नमकीन बनाए जाते है। कर्मचारियों ने बताया कि मंगलवार की देर रात करीब 10 बजे अचानक से फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई।