फतेदाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना में बेटी की बारात आने से एक दिन पहले ही पिता का कच्चा आशियाना ढह गया। बरसात के कारण जर्जर हो चुके कमरे की छत आज सुबह करीब 3 बजे के बाद अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरी। घटना के समय तीन लोग कमरे में सोये हुए थे, जिनमें से दो को गुम चोटें लगी हैं। साथ ही घर का सामान भी तहस-नहस हो गया है। इस घटना के बाद विवाह वाले घर में मायूसी का माहौल है।
6 अप्रैल को होनी है बेटी की शादी होनीजानकारी के मुताबिक भिरड़ाना निवासी हरमीत सिंह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहा है। 6 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी है और घर शादी की तैयारियां की जा रही थी। रिश्तेदार भी घर आए हुए थे।
बारिश की वजह से हुई छत कंडम
परिवारजनों ने बताया कि कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण कमरे की छत कंडम हो गई थी, जो आज गिर गई। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि वे कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा।