Haryana Vritant

फतेदाबाद : फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना में बेटी की बारात आने से एक दिन पहले ही पिता का कच्चा आशियाना ढह गया। बरसात के कारण जर्जर हो चुके कमरे की छत आज सुबह करीब 3 बजे के बाद अचानक भरभरा कर नीचे आ गिरी। घटना के समय तीन लोग कमरे में सोये हुए थे, जिनमें से दो को गुम चोटें लगी हैं। साथ ही घर का सामान भी तहस-नहस हो गया है। इस घटना के बाद विवाह वाले घर में मायूसी का माहौल है।

PunjabKesari


6 अप्रैल को होनी है बेटी की शादी होनी

जानकारी के मुताबिक भिरड़ाना निवासी हरमीत सिंह दिहाड़ी मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहा है। 6 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी होनी है और घर शादी की तैयारियां की जा रही थी। रिश्तेदार भी घर आए हुए थे। 

PunjabKesari

बारिश की वजह से हुई छत कंडम

परिवारजनों ने बताया कि कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण कमरे की छत कंडम हो गई थी, जो आज गिर गई। जिससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान हो गया है। उन्होंने बताया कि वे कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा।

By Anita

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *