Fatehabad News हरियाणा के राजस्व विभाग द्वारा 1 दिसंबर से कलेक्टर रेट में वृद्धि की घोषणा के बाद फतेहाबाद में रजिस्ट्री प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई है। बढ़े हुए कलेक्टर रेट का डाटा अब तक वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया है, जिसके चलते मंगलवार को भी रजिस्ट्री का कार्य बाधित रहा।

इंटरनेट की समस्या ने भी बढ़ाई मुश्किलें
सोमवार को नागरिक ई दिशा केंद्र पहुंचे, लेकिन इंटरनेट कनेक्शन बाधित होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो सकी। मंगलवार को भी नागरिक अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। तहसील कार्यालय के कर्मचारियों का कहना है कि दोपहर 2 बजे तक वेबसाइट पर डाटा अपलोड हो सकता है, जिसके बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है।
टोकन कटने के बाद इंतजार जारी
ई दिशा केंद्र में तैनात ऑपरेटर देवीलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह से अब तक 20 टोकन कट चुके हैं। हालांकि, रजिस्ट्री की प्रक्रिया तभी शुरू हो सकेगी जब कलेक्टर रेट का अपडेट वेबसाइट पर अपलोड होगा।
नागरिकों की परेशानी
रजिस्ट्री करवाने पहुंचे नरेंद्र सिंह और दीपक कुमार ने बताया कि वे सोमवार को भी आए थे, लेकिन इंटरनेट न चलने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बढ़ती देरी से लोगों में असंतोष है, क्योंकि कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अटके पड़े हैं।
दोपहर बाद राहत की उम्मीद
तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि अगर तकनीकी बाधाएं दूर हो गईं, तो दोपहर 2 बजे के बाद रजिस्ट्री प्रक्रिया फिर से चालू हो सकती है। फिलहाल, नागरिक इंतजार कर रहे हैं कि कब यह समस्या सुलझेगी।