HARYANA VRITANT

Fatehabad News फतेहाबाद नागरिक अस्पताल में गुरुवार सुबह नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक डॉ. वीरेंद्र यादव ने निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डॉ. महेंद्र भादू, एसएमओ डॉ. बुधराम, डॉ. गुंजन बंसल और मेजर डॉ. शरद तुली भी निरीक्षण में साथ रहे। निदेशक को वार्ड और शौचालयों में लाइटें नहीं मिलीं। लटकती हुई तारों पर भी उन्होंने नाराजगी जताई और एसएमओ को 24 घंटे के भीतर लाइटें लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि शुक्रवार सुबह सिरसा मीटिंग से पहले लाइटें ठीक नहीं हुईं तो कार्रवाई होगी।

ब्लड बैंक और सफाई व्यवस्था में खामियां

निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक के सूचना पट्ट पर स्टॉक रिकॉर्ड नहीं मिला। अस्पताल में सफाई व्यवस्था भी असंतोषजनक पाई गई। साइन बोर्ड न होने पर निदेशक ने अधिकारियों को फटकार लगाई और एसएमओ को अल्टीमेटम दिया कि अगर 23 दिनों के भीतर साइन बोर्ड नहीं लगे तो 26 जनवरी को झंडा फहराने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जच्चा-बच्चा वार्ड में उपकरण खराब मिले

जच्चा-बच्चा वार्ड में बीपी और वजन की मशीनें खराब पाई गईं। निदेशक ने खुद बीपी चेक करवाकर मशीन की खराबी की पुष्टि की। अस्पताल में फैली खामियों पर नाराजगी जताते हुए निदेशक ने सुधार के सख्त निर्देश दिए।