HARYANA VRITANT

Fatehabad News हरियाणा के फतेहाबाद जिले में पुलिस ने देह व्यापार का बड़ा खुलासा किया है। शहर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र के नेतृत्व में इम्प्लाइज कॉलोनी के एक घर पर छापा मारकर इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान घर के ऊपरी मंजिल पर बने कमरों में कई पुरुष और महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए।

मकान मालिक फरार, तीन युवक गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान देह व्यापार का संचालन करने वाला मकान मालिक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हालांकि, मौके से तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें रविवार सुबह अदालत में पेश किया गया।

गुप्त सूचना के बाद हुई कार्रवाई

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सतपाल नामक व्यक्ति अपने किराए के मकान में बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार करवा रहा है। सूचना के आधार पर उपपुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने जिला पुलिस अधीक्षक से सर्च वारंट मांगा और देर रात महिला पुलिस टीम के साथ मकान पर छापा मारा।

कमरों में पकड़े गए युवक और महिलाएं

छापेमारी के दौरान जब पुलिस ने मकान में प्रवेश किया, तो गेट पर बैठे व्यक्ति ने भागने की कोशिश की और फरार हो गया। पुलिस ने ऊपरी मंजिल पर बने तीन कमरों की तलाशी ली, जहां तीन युवक पंजाब की महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में पाए गए।

पीड़ित महिलाओं के खुलासे

पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस को बताया कि फरार व्यक्ति ही इस अवैध धंधे को चला रहा था। वह ग्राहकों से पैसे लेकर लड़कियों को आधी रकम देता था।

तीन आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सतपाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं, तीन युवकों—जगसीर, रंजीत और बलवान—को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब फरार मकान मालिक की तलाश में जुटी है।