HARYANA VRITANT

Fatehabad News कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने फतेहाबाद जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने और यातायात को सुगम बनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। उन्होंने एनएच-9 (माजरा रोड, चेन नं. 132-133, सीएच नं. 221+700) और हांसपुर-नागपुर बाईपास पर अंडरपास निर्माण की मांग की है।

17 से अधिक गांवों को होगा फायदा

यह मार्ग 17 से अधिक गांवों को जोड़ता है, जिससे हजारों किसानों और आम नागरिकों की आवाजाही प्रभावित होती है। अंडरपास बनने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि यातायात भी सुचारू और सुरक्षित हो जाएगा।

यातायात सुरक्षा को प्राथमिकता

कुमारी शैलजा ने अपने पत्र में जोर दिया कि इन मार्गों पर लगातार हादसे हो रहे हैं, जिससे लोगों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की अपील की है ताकि लोगों को सुरक्षित परिवहन सुविधा मिल सके।