HARYANA VRITANT

Charkhi Dadri News जिले के तीन खरीद केंद्रों पर बाजरा की आवक शुक्रवार को भी जारी रही। तीनों केंद्रों पर कुल 919 किसानों ने गेट पास कटवाए, जिससे शाम तक 21,385 क्विंटल बाजरे की आवक हुई। कुल मिलाकर 40,614 क्विंटल बाजरा खरीदा गया, जिसमें से 16,213 क्विंटल बाजरे की उठान भी की गई। जिले के तीनों केंद्रों से 53 प्रतिशत बाजरे की उठान हुई है, जबकि 47 प्रतिशत बाजरा अभी खरीद केंद्रों पर ही पड़ा है।

सांकेतिक तस्वीर

पंजीकरण और मंडी की स्थिति

“मेरी फसल-मेरा ब्योरा” पोर्टल पर 56,810 किसानों ने बाजरे का पंजीकरण करवाया था। 18 अक्टूबर की शाम तक इनमें से 11,627 किसान मंडी पहुंचे। दादरी मंडी में 380 किसानों ने गेट पास कटवाए और 9,289 क्विंटल बाजरे की आवक हुई, जबकि एजेंसी ने 25,935 क्विंटल बाजरा खरीदा। झोझूकलां खरीद केंद्र पर 301 किसानों ने गेट पास कटवाए और वहां 6,967 क्विंटल की आवक हुई, जहां एजेंसी ने 6,687 क्विंटल बाजरा खरीदा।

केंद्रवार खरीद की स्थिति

शुक्रवार शाम तक तीनों खरीद केंद्रों पर कुल 2,92,236 क्विंटल बाजरा पहुंचा है। इनमें से 2,27,624 क्विंटल बाजरा की खरीद हो चुकी है और एजेंसी ने 1,20,840 क्विंटल की उठान करवाई है। खरीदे गए बाजरे में से 1,06,784 क्विंटल अभी खरीद केंद्रों पर पड़ा है।

बाढड़ा मंडी की स्थिति

बाढड़ा अनाज मंडी में कुल 62,858 क्विंटल बाजरा पहुंचा है। खरीद एजेंसियों ने 52,187 क्विंटल की खरीद की है, जबकि कुल 33,993 क्विंटल की उठान हुई है। शुक्रवार को 2,725 किसानों को गेट पास जारी किए गए। मंडी पर्यवेक्षक जयप्रकाश सांगवान ने बताया कि उठान की गति धीमी होने से आढ़तियों और किसानों को परेशानी हो रही है।