पंजाब में वीरवार को किसान आंदोलन का असर देखने को मिला। अंबाला मंडल के अधीन राजपुरा-बठिंडा और धूरी-जाखल सहित फिरोजपुर मंडल के कई रेल सेक्शन प्रभावित रहे। रेलवे ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लंबी दूरी की एक ट्रेन को परिर्वतित मार्ग से चलाया, वहीं 6 ट्रेनों को पूर्णतौर पर तो 5 को बीच रास्ते के स्टेशनों पर रद कर दिया गया।

  • अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण ट्रेन नंबर 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुंबई को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

ट्रेन का संचालन लुधियाना-सरहिंद से न होकर लुधियाना-धूरी से किया गया। इसी प्रकार 04744 लुधियाना-चुरु एक्सप्रेस, 04575 हिसार-लुधियाना, 04571 भिवानी-धूरी, 04510 लुधियाना-जाखल, 04746 लुधियाना-हिसार व 04657 बठिंडा-फाजिल्का को पूर्णतौर पर रद रखा गया। वहीं, ट्रेन नंबर 04573 सिरसा-लुधियाना को हिसार, 04745 चुरू-लुधियाना, 04576 लुधियाना-हिसार, 14729 रेवाड़ी-फाजिल्का व 14730 फाजिल्का-रेवाड़ी को बठिंडा स्टेशन पर रद रखा गया।

वहीं, ट्रेन नंबर 14507 दिल्ली-फाजिल्का और 14711 ऋषिकेश-श्रीगंगानगर को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर रद कर दिया है। अधिकारी ने यह भी बताया कि पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से आवागमन करने वाली ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *