अंबाला : तीन कृषि कानूनों के विरोध में हुए आंदोलन की समाप्ति पर सरकार व किसानों की कई मुद्दों पर सहमति बनी थी, लेकिन किसानों का आरोप है कि सरकार ने उन वायदों को पूरा नहीं किया। जिसके चलते किसान आने वाली 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत करने जा रहे हैं।
महापंचायत में अंबाला से शहीद भगत सिंह किसान यूनियन भी हिस्सा लेगी और ट्रेनों के जरिए दिल्ली कूच करेगी। किसानों का कहना है कि एमएसपी गारंटी कानून, कर्ज माफी, टेनी मिश्रा पर कार्रवाई सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी थी लेकिन वह वायदे पूरे नहीं हुए। जिसके चलते किसानों को फिर से बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा। किसानों ने कहा कि यदि सरकार महापंचायत से नहीं चेतती तो वह एक बार फिर से बड़ा आंदोलन होगा।