जींद: हरियाणा के जींद में पिछले सप्ताह जिले में बूंदाबांदी और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों का जायजा लेने के लिए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत मंगलवार को गांव जाजवान पहुंचेंगे।
गांव जाजवान निवासी किसान राजेश ने 23 मार्च को राकेश टिकैत को फोन करके अपनी फसल खराब होने का दर्द सुनाया था, जिसमें रोते हुए राजेश ने कहा था कि ताऊ नाश हो गया, ओले पड़ गए, फसल बर्बाद हो गई। अब राकेश टिकैत मंगलवार को राजेश के पास आएंगे तथा उसकी खराब हुई फसल का जायजा लेने के लिए खेत में भी जाएंगे।
भाकियू के जिला प्रेस प्रवक्ता रामराजी ढुल ने बताया कि राकेश टिकैत मंगलवार को जाजवान गांव में किसान राजेश के घर आएंगे तथा इसके बाद खेतों में भी जाएंगे। जाजवान गांव से राकेश टिकैत राजपुरा भैण गांव में भी किसानों के साथ बैठक करेंगे।
राजपुरा भैण गांव में भी ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ था। इस गांव का दौरा भी राकेश टिकैत करेंगे। इसके बाद जींद में किसानों के साथ एक बैठक करके मुआवजे की मांग को लेकर किसान रणनीति बनाएंगे।