हरियाणा के जिला फरीदाबाद के रेलवे स्टेशन के दिन भी अब बदलने वाले हैं. स्टेशन की कुछ पुरानी इमारतों को तोड़कर एयरपोर्ट की तर्ज पर दो नई इमारतें बनाई जाएंगी जो एक कॉरिडोर के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी होंगी. रेलवे स्टेशन के मास्टर प्लान, सर्कुलेशन प्लान, स्टेशन बिल्डिंग, नॉर्थ फुट ओवरब्रिज और मल्टीलेवल कार पार्किंग की जनरल अरेंजमेंट ड्राइंग को मंजूरी दे दी गई है. मल्टीलेवल कार पार्किंग के लिए पुरानी आवासीय इमारतों को तोड़ने का काम भी शुरू हो गया है.

रेलवे स्टेशन के कायाकल्प पर 262 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मौजूदा कार्यालयों को स्टेशन भवन से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. टिकट खिड़की को भी दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है. मौजूदा रेलवे स्टेशन पर अब हर समय यात्रियों की भीड़ रहती है लेकिन नवनिर्मित रेलवे स्टेशन में यह समस्या नहीं होगी. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि प्रवेश और निकास अलग- अलग होंगे.

  • फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा.
  • यह न सिर्फ एयरपोर्ट जैसा दिखेगा बल्कि इसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं भी होंगी.
  • रेलवे स्टेशन की दोनों इमारतें एक विशाल कॉरिडोर से जुड़ी होंगी.
  • यहां वेटिंग लाउंज, शॉपिंग एरिया, रिटायरिंग रूम और फूड कोर्ट भी बनाया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *