HARYANA VRITANT

Faridabad News ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन तेज हवा की वजह से आपस में भिड़ गई। इसके ठीक नीचे गेहूं की फसल काट रहे उनके भाई सुरेंद्र चौहान चपेट में आ गए। करंट लगते ही वेदपाल ने भाई को बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गए। भाई और वेदपाल को अस्पताल ले गए। वहां भाई को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर

थाना भूपानी के अंतर्गत महावतपुर गांव में फसल कटाई के दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार आपस में भिड़ने की वजह से दो किसानाें को करंट लग गया। एक किसान (45) की मौत हो गई, जबकि दूसरे के हाथ-पैर झुलस गए।

मृतक के शव का सोमवार को बादशाह खान नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जबकि झुलसे हुए का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतक के भाई की शिकायत पर थाने में खेड़ी कलां सब डिवीजन के एसडीओ व जेई के खिलाफ लापरवाही से मौत होने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

शिकायत के बाद भी ऊचीं नहीं की तार

थाना भूपानी में महावतपुर गांव के रहने वाले नरेंद्र चौहान ने बताया कि उनके खेत के ऊपर 11 हजार वोल्टेज की बिजली की लाइन है। लाइन काफी नीचे होने की वजह से डर लगा रहता है। खेत से करीब सात फुट की ऊंचाई पर ही तार हैं। हाथ ऊपर करने में भी डर लगा रहता है।

इस बारे में उनके भाई सुरेंद्र व प्रदीप चौहान तथा वेदपाल व अन्य पड़ोसियों ने इसकी एक शिकायत 16 जून 2023 को खेड़ी कलां सब डिवीजन के एसडीओ को दी थी, लेकिन उनकी शिकायत पर एसडीओ सुनील चावला और जेई दर्शन सिंह ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस समय फसल कटाई का काम चल रहा है। इसलिए 14 अप्रैल को उनका भाई सुरेंद्र चौहान व पड़ोसी वेदपाल खेत में गेहूं काट रहे थे।

ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन तेज हवा की वजह से आपस में भिड़ गई। इसके ठीक नीचे गेहूं की फसल काट रहे उनके भाई सुरेंद्र चौहान चपेट में आ गए। करंट लगते ही वेदपाल ने भाई को बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गए। इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीण खेत पर पहुंचे। भाई और वेदपाल को अस्पताल ले गए। वहां भाई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

नरेंद्र का आरोप है कि यह हादसा एसडीओ व जेई की लापरवाही से हुआ है। समय रहते यदि लाइन ऊंची कर दी जाती तो भाई की जान नहीं जाती। ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि घरों के ऊपर से भी ऐसी लाइन गुजर रही है। और भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए कम से कम अब तो बिजली निगम को सुनवाई करनी चाहिए।

दो साल पहले फसल भी जली थी

काफी नीचे से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से किसान काफी परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जहां हादसा हुआ, वहीं पर करीब दो साल पहले भी आग लग चुकी है। तब भी इसका कारण हाईटेंशन लाइन थी। लेकिन बिजली अधिकारियों ने इसकी परवाह नहीं की।

 20 को शादी का सालगिरह

सुरेंद्र की शादी 16 साल पहले पूजा के साथ हुई थी। 20 अप्रैल को उनकी शादी का सालगिरह भी थी। इनके रितिका, इशानी, आंचल तीन बेटियां हैं। करीब दो महीने पहले एक बेटा हुआ है। इसका कुआं पूजन सोमवार को था। तीन बेटियों के बाद बेटे की खुशी पूरे परिवार को थी। सभी इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटे थे।

कार्यक्रम के लिए कार्ड बंट चुके थे, लेकिन इस हादसे ने सभी को गमगीन कर दिया है। सुरेंद्र की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। हर ग्रामीण की आंखे नम हैं। इस मामले के जांच अधिकारी राजकुमार का कहना है कि जांच शुरू कर दी है। बिजली निगम के एसडीओ व जेई से पूछताछ की जाएगी।