HARYANA VRITANT

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली है। हालांकि गुरुवार को भी पार्टी की बैठक हुई लेकिन अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। उधर कई उम्मीदवार दावा कर रहे हैं कि उनका टिकट पक्का हो चुका है। इससे उनके समर्थकों में भी पूरा जोश देखने को मिल रहा है।

सांकेतिक तस्वीर

Haryana Election 2024 भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय कार्य समिति की हरियाणा विधानसभा चुनाव की टिकटों के बंटवारे को लेकर बैठक खत्म भी नहीं हुई थी कि दावेदारों ने अपने समर्थकों के पास फोन करने शुरू कर दिए।

भाजपा की विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव समिति की टिकट वितरण को लेकर बैठक गुरुवार शाम को हुई थी। इस बैठक में किसकी टिकट तय की गई यह अभी तक किसी को भी पता नहीं है।

वहीं, टिकट के लिए जिन लोगों ने अपना दावा पेश किया है, उन्होंने रात को ही अपने समर्थकों के पास फोन कर कहना शुरू कर दिया था कि उनको टिकट मिल चुकी है। अब चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

दिल्ली से तैयारी करने का फोन आ चुका

दिल्ली से चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने का फोन आ चुका है। हालांकि, टिकटों की घोषणा को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं है।

दावेदारों का कहना था कि आज सूची में उनके नाम आ जाएंगे। नाम किसके आने हैं, यह सूची आने के बाद ही पता चलेगा। समर्थकों में भी अपने-अपने दावेदार को टिकट मिलने की खुशी में पूरा जोश देखने को मिल रहा है।