Faridabad News बल्लभगढ़ में संपत्ति कर जमा न करने पर नगर निगम ने 11 यूनिट को सील कर दिया। यह कार्रवाई उन संपत्तियों पर की गई जिन पर 85 लाख रुपये से अधिक का कर बकाया था।

नगर निगम ने पहले भी कई बार नोटिस जारी कर संपत्ति कर जमा कराने का निर्देश दिया था, लेकिन भुगतान न करने पर मंगलवार को सेक्टर-24, मिर्जापुर और गौंछी इलाके में सीलिंग अभियान चलाया गया।
निगमायुक्त के निर्देश पर सख्ती, दुकानों और वर्कशॉप पर ताले
नगर निगम की यह कार्रवाई निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास के निर्देश पर की गई। बल्लभगढ़ क्षेत्र की कर अधिकारी दीपा और उनकी टीम ने विभिन्न स्थानों पर सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।
पंचायती भूमि पर कब्जे की जांच की मांग
तिगांव के फैज्जपुर खादर में पंचायती जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर जांच की मांग उठी है। गांव के एक निवासी दुर्गपाल ने उपायुक्त विक्रम सिंह से शिकायत कर सरपंच पर समर्थकों की मदद से पंचायती जमीन बेचने और टीन शेड बनाने का आरोप लगाया।
जांच के लिए मौके का मुआयना, रिपोर्ट सौंपने के आदेश
उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी प्रदीप कुमार और तिगांव खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह को स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंप दी है।
पांच एकड़ भूमि का मालिकाना हक, जसवंत सिंह ने दी सफाई
गांव के निवासी जसवंत सिंह ने उपायुक्त से शिकायत करते हुए दावा किया कि पांच एकड़ जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति (दादालाई) है, जबकि चार एकड़ भूमि पर वे गैर मौरुसी काबिज हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि दुर्गपाल राजनीतिक द्वेष के कारण झूठी शिकायत कर रहा है और अपनी दिव्यांगता का फायदा उठाकर पंचायती जमीन को बेच रहा है।
जांच के आदेश जारी, जिला पंचायत अधिकारी को सौंपी जिम्मेदारी
उपायुक्त विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच भी जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी प्रदीप कुमार को सौंप दी है, जिससे वास्तविक कब्जेदारों की पहचान हो सके और पंचायती भूमि पर हो रहे अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सके।