HARYANA VRITANT

Faridabad News भाजपा जिला फरीदाबाद की कोर कमेटी की बैठक जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ में संपन्न हुई। बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, शहरी निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य मंत्री राजेश नागर, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, विधायक सतीश फागना, पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

नगर निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति गठित

बैठक में जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने बताया कि फरीदाबाद नगर निगम चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति का गठन किया गया है। साथ ही, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी के विभिन्न विधानसभाओं में जनसंपर्क कार्यक्रमों की तिथियां तय की गई हैं।

विधानसभा वार जनसंपर्क कार्यक्रम की तिथियां तय

  • 22 फरवरी – एनआईटी विधानसभा
  • 24 फरवरी – बल्लभगढ़ विधानसभा
  • 25 फरवरी – फरीदाबाद विधानसभा
  • 26 फरवरी – बड़खल विधानसभा
  • 27 फरवरी – तिगांव विधानसभा

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का रोड शो 23 फरवरी को

बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी 2025 को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फरीदाबाद का दौरा करेंगे। इस दौरान तिगांव और फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्रों में उनका भव्य रोड शो आयोजित किया जाएगा। बैठक में रोड शो की तैयारियों और प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई।

प्रवासी नेताओं के प्रवास पर मंथन

बैठक में नगर निगम चुनाव के मद्देनजर प्रवासी नेताओं के प्रवास और उनके कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा चुनाव से जुड़े संगठनात्मक और प्रबंधन संबंधी विषयों पर भी गहन चर्चा हुई।