फरीदाबाद, भाजपा कार्यालय ‘अटल कमल’ में रविवार को केंद्रीय बजट 2025-26 पर एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा सांसद बिप्लब कुमार देब ने प्रबुद्धजनों और मध्यम वर्ग के लोगों के साथ चर्चा की। उन्होंने बजट को “विकसित भारत के संकल्प और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला” बताया।

बजट को बताया आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत कदम
बिप्लब कुमार देब ने कहा कि यह बजट आर्थिक विकास और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है। देब ने मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देने की बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री कर दिया है, जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।
पत्रकारों से बातचीत में विपक्ष पर साधा निशाना
संवाद कार्यक्रम से पहले मीडिया से बातचीत में बिप्लब देब ने बजट के प्रमुख बिंदुओं को रेखांकित किया। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “देश की विडंबना है कि विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो बिना बजट पढ़े ही उस पर टिप्पणी करते हैं।”

न्यूक्लियर पावर और कृषि क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं
बिप्लब देब ने कहा कि केंद्रीय बजट 2025-26 देश के भविष्य की दिशा तय करने वाला है। उन्होंने बताया कि न्यूक्लियर पॉवर के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है, जो समृद्ध और विकसित भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
किसानों के लिए राहत की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की ऋण सीमा को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। इससे किसानों को काफी सहूलियत मिलेगी। इसके अलावा, देश में तीन नए यूरिया प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे लाखों किसान लाभान्वित होंगे।

हरियाणा के विकास में मोदी सरकार की भूमिका
हरियाणा को लेकर बिप्लब देब ने यूपीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि “2014 तक यूपीए सरकार ने हरियाणा को केवल 21,564 करोड़ रुपये दिए, जबकि मोदी सरकार ने 78,345 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है, जो 263% अधिक है।” उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। मेडिकल साइंस में सीटों की संख्या बढ़ाने की योजना इसका उदाहरण है।
स्वास्थ्य और शिक्षा में महत्वपूर्ण पहल
बिप्लब देब ने बताया कि मोदी सरकार ने जिलों में कैंसर अस्पताल खोलने का लक्ष्य रखा है, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज गरीबों के लिए सुलभ होगा। इसके अलावा, 36 जीवनरक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी हटाने का निर्णय लिया गया है, जिससे गरीब मरीजों को राहत मिलेगी।
कम्युनिस्ट विचारधारा पर हमला
एक सवाल के जवाब में बिप्लब देब ने कहा कि देश में लंबे समय तक कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी इस विचारधारा से प्रभावित थे। लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गरीब और मध्यम वर्ग निरंतर समृद्धि और सशक्तिकरण की ओर बढ़ रहा है।
प्रमुख नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर हरियाणा सरकार के खाद्य मंत्री राजेश नागर, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला प्रभारी नरेंद्र वत्स, पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, जिला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, जिला मीडिया प्रभारी विनोद गुप्ता और अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।